भगवान गणपति का अभिषेक व मूर्ति स्नान गणपति सेवा संघ द्वारा आयोजित

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द )ऋषिकुल मैदान में गणपति महोत्सव की पूजा, अर्चना हवन आदि कैलाश केसवानी बलेश भार्गव ,अशोक पाराशर ,पंकज अरोड़ा, दीपक ओबेरॉय, संदीप अग्रवाल ओमप्रकाश गॉड, नीरज सिंघल विजय भंडारी ,राजेश शर्मा विकास शर्मा कीमतीलाल रामचंद्रन सुरेश जी विपिन खन्ना अमित आदि
 
अशोक पाराशर जी ने बताया हमारी शोभा यात्रा ऋषिकुल से हर की पौड़ी तक जाएगी अभिषेक मूर्ति स्नान भगवान गणपति का होगा फिर वह मूर्ति गणपति सेवा संघ के किसी परिवार के सदस्य के घर में पूरे वर्ष पर विराजमान रहेगी
पंकज अरोड़ा ने कहा शोभा यात्रा गणपति भजनों के साथ आनंद मयी रूप में जाएगी विजय भंडारी ने कहा -मां गंगा प्रदूषण न हो इसके लिए गणपति सेवा संघ संकल्पित है
शोभा यात्रा में शामिल होने वाले गणपति भक्त जनों में दीपक शर्मा संदीप शर्मा मनीष सिंघल देवी दयाल पंकज मोहित अमित शाह ने लिया रामदास जैन सर्वजीत रवि संगीत मदन मयंक पाराशर रमन गॉड सागर सिद्धार्थ पुनीत आयुष रिदम संजना सपना साक्षी शालिनी निशांत वालिया संध्या आदि सम्मिलित रहे विजय भंडारी उपस्थित रहे।