संत निरंकारी मिशन की डोईवाला ब्रांच ने रक्तदान शिविर में 117 यूनिट रक्तदान किया।

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

देहरादून डोईवाला 03 अगस्त 2025,संत निरंकारी मिशन ब्रांच डोईवाला देहरादून में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की प्रेरणा से संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चेरेटेबल फाउंडेशन द्वारा डोईवाला ब्रांच में मानवता की सेवा हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह नेगी एव जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के द्वारा रिबन काटकर किया गया।

 

जिसके अंतर्गत ब्रांच के सेवादल, एस एन सी एफ तथा साध संगत के विलेंटियर्स ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। शिविर में 117 यूनिट रक्तदान किया गया।

 

रक्तदान के महत्व को बताते हुए जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह जी ने फरमाया कि बाबा जी की सिखलाई है कि *‘रक्त नाड़ियों में बहे नालियों में नहीं*’ कि रक्त देते हुए हम यह विचार नहीं करते कि हमारा रक्त किसके शरीर में जा रहा है। यह तो एक सामाजिक कार्य है जो मानवीय मूल्यों को दर्शाता है। जोनल इंचार्ज हर भजन सिंह जी के सान्निध्य में आयोजित किया गया जिसमें सभी भक्तों ने इस सत्संग समारोह का भरपूर आनंद लिया और सभी रक्तदाताओं ने स्वैच्छापूर्वक सम्मिलित होकर पूरे जोश एवं उत्साह से रक्तदान किया। रक्त संग्रहित करने वाले अस्पतालों के डॉक्टरों एवं आंगतुको ने मिशन की निःस्वार्थ भाव से की जा रही सभी सेवाओ हेतु भूरी भूरी प्रंशसा की।

सरकार के प्रतिनिधि के रूप में श्री हरीश कोठारी मौजूद रहे ब्रांच मुखी गोपाल गुरु सेवा दल इंचार्ज संदीप आदि मौजूद रहे

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.