संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट की अध्यक्ष रंजीता झा ने संकल्प परिवार के साथ पशुपतिनाथ मंदिर रामधाम कालोनी मे रुद्राभिषेक किया

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार 

हरिद्वार लोककल्याण हेतु सावन के अंतिम व चौथे सोमवार को संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट की अध्यक्ष रंजीता झा ने संकल्प परिवार के साथ पशुपतिनाथ मंदिर रामधाम कालोनी मे रुद्राभिषेक किया । मंदिर के पुजारी पंडित कमलाकर शास्त्री जी ने विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के द्वारा पूजा पाठ कर रुद्राभिषेक करवाया। इस अवसर पर सचिव तरुण कुमार शुक्ल, ज्ञान प्रकाश सिंह, सह कोषाध्यक्ष संगीता बंसल, तुषार शुक्ला , गोल्डी शुक्ला व पूजा टीम मे पंडित अंकित द्विवेदी पंडित पंकज द्विवेदी उपस्थित रहे।

 

स्थानीय भक्तजनों मे विजय , सुशीला देवी , गुनगुन, खुशी, अनमोल , आदि मौजूद रहे। 

टीम संकल्प ने भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना कि सभी प्राणियों पर कृपा बनाये रखे।सभी का कल्याण हो।

सर्वे भवन्तु सुखिन:।सर्वे भवन्तु निरामया:

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.