18 August 2025

जो भक्त सच्ची आस्था के साथ नीलेश्वर महादेव के दरबार में आते हैं वह खुशियों की झोलियां भरकर हंसते गाते अपने गंतव्य की और जाते हैं श्री महंत हरिदास महाराज

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार के प्रसिद्ध सतयुग कालीन श्री नीलेश्वर गौरीशंकर महादेव मंदिर में भक्तजनों द्वारा किये गये भंडारे के अवसर पर अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए श्री महंत हरिदास महाराज ने कहा यह तपोभूमि नीलेश्वर महादेव गौरी शंकर मंदिर सतयुग कालीन मंदिर है यहां भगवान भोलेनाथ श्री नीलेश्वर के रूप में विद्यमान है जो भक्त सच्चे मन से सच्ची आस्था भक्ति के साथ यहां आते हैं उनको मनोवांछित फल प्राप्त होता है हंसते गाते भक्ता खुशियों की झोलियां भरकर अपने गंतव्य की और जाते हैं इस प्राचीन सिद्ध मंदिर में भगवान भोलेनाथ माता पार्वती के साथ बारात के आवागमन के दौरान कुछ पल रुके थे तथा तभी से यह पौराणिक स्थान नीलेश्वर गौरीशंकर महादेव के नाम से प्रसिद्ध है तभी से भक्तों का आये दिन यहां ताता लगा रहता है इस तपोस्थली पर परम विद्वान संत महापुरुष सदैव तपस्या करते चले आये हैं जो भी भक्त यहां सच्चे मन से आता है कभी खाली हाथ नहीं लोटता उसकी सभी इच्छाये भगवान श्री गणेश की कृपा से पूर्ण होती है।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.