27 August 2025

न्यायालय परिसर में बंदरों का उत्पात, एडीजीसी के चेम्बर में घुसकर फाड़ दीं फाइलें

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

नैनीताल। जिला न्यायालय परिसर में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है ताजा घटना में बंदरों ने अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) भरत भट्ट के चेम्बर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया एडीजीसी भट्ट के अनुसार, सुबह जब उनके चेम्बर का दरवाजा खोला गया तो बंदर भीतर घुस आए और अंदर रखी कई महत्वपूर्ण फाइलों को क्षतिग्रस्त कर दिया यही नहीं, बंदरों ने चेम्बर में रखी कुर्सी और अन्य सामान को भी नुकसान पहुँचाया न्यायालय में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से अधिवक्ताओं और कर्मचारियों में रोष व्याप्त है उन्होंने प्रशासन से शीघ्र प्रभावी कार्रवाई की मांग की है, जिससे न्यायालय परिसर में कार्यरत कर्मचारियों और वादकारियों को ऐसी परेशानियों से निजात मिल सके।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.