ज्ञान रूपी गंगा में स्नान करने वाला भक्त अपने जीवन को धन्य कर लेता है चलो चले गुरु जी के पावन धाम श्री श्याम वैकुंठ धाम

मनोज ठाकुर,हरिद्वार श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी श्यामपुर के परमाध्यक्ष परम पूज्य श्री महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा मेरे परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 पंडित राम गोपाल जी महाराज अलवर वाले बाबा साक्षात ज्ञान की गंगा थे उनके ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान करने के बाद भक्तों का जीवन धन्य हो जाता था परम पूज्य गुरुदेव द्वारा दी गई शिक्षा तथा ज्ञान के अनुसार दिल्ली संभापुर दरबार जहां भक्तों के दुख कष्ट निरंतर हरे जा रहे हैं तथा 26 मार्च 2024 को श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी श्यामपुर हरिद्वार में दरबार लगने वाला जहां साक्षात बालाजी महाराज तथा परम पूज्य गुरुदेव पंडित राम गोपाल जी महाराज श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज के माध्यम से निरंतर भक्तों के कष्ट हर रहे हैं चाहे किसी को ऊपरी समस्या हो करा कराया हो बना बनाया काम बिगड़ रहा हो या पुरानी बीमारी हो या मानसिक रूप से परेशान हो तनाव ग्रस्त हो अपनी समस्या के समाधान के लिए अलवर वाले बाबा के परम भक्त श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज के दरबार में पधारे आपके सभी कष्ट हरे जाएंगे भरा नहीं जो भावों से बहती जिसमें रस की धार नहीं हृदय नहीं पत्थर है वह जिसे स्वदेश से प्यार नहीं स्वदेश प्रेम की भावना लिए गुरु की आज्ञा से गुरु के दिए ज्ञान के अनुरूप निस्वार्थ भाव से दरबार में हरते हैं कष्ट परम पूज्य 1008 श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज परम पूज्य गुरुदेव की पावन स्मृति में 18 दिसंबर 2023 को श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी में विशाल भंडारे का आयोजन है जहां गुरुदेव परम पूज्य श्री श्री 1008 पंडित राम गोपाल जी महाराज अलवर वाले बाबा तथा परम पूज्य बालाजी भगवान भगवान हरि के श्याम वैकुंठ धाम में साक्षात विद्यमान है वहां पधारने और दर्शन मात्र से भक्तों की सारी बांधए सारे कष्ट दूर हो जाते हैं तो आओ भक्तजनों परम पूज्य गुरुदेव पंडित राम गोपाल जी महाराज अलवर वाले बाबा जी महाराज की कृपा प्राप्त करने तथा अपने जीवन को धन्य और कृतार्थ बनाने हेतु 18 दिसंबर 2023 को श्यामपुर कांगड़ी चले जहां श्री श्याम वैकुंठ धाम में परम पूज्य गुरुदेव अलवर वाले बाबा सूक्ष्म रूप में साक्षात विद्यमान रहेंगे