धर्म और संस्कृति को बचाने के साथ-साथ समाज में आई भ्रांतियां को दूर करने का कार्य करता है संत समाज-श्री महंत रघुबीर दास जी महाराज

विज्ञापन

मनोज ठाकुर,हरिद्वार 11 दिसंबर 2023 को भूपतवाला मुखिया गली स्थित श्री लक्ष्मी निवास में परम पूज्य माता शकुंतला देवी जी महाराज की प्रथम पवन पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित संत समागम को संबोधित करते हुए जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य श्री अयोध्या दास जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों का कार्य समाज में आई भ्रांतियां को दूर करने तथा धर्म कर्म के माध्यम से भक्तों को कल्याण की ओर ले जाने के साथ-साथ भक्तों का ध्यान ईश्वर की ओर केंद्रित कर उनका लोक और परलोक सुधारने का होता है इस अवसर पर बोलते हुए सुदर्शन आश्रम अखाड़े के परमाध्यक्ष श्री महंत रघुबीर दास जी महाराज ने कहा साधु संत महापुरुष धर्म और संस्कृति को बचाने के साथ-साथ समाज में आई भ्रांतियां को दूर करने का कार्य करते हैं संत महापुरुष धर्म कर्म के माध्यम से संपूर्ण विश्व में सनातन की अलख जगाने का कार्य करते हैं धर्म को सत्य का पाठ पढ़ाकर सनातन धर्म को और अधिक प्रखर करने का कार्य करते हैं वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें गुरु की सेवा करने का और गुरु का सानिध्य प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होता है पूज्य माता शकुंतला देवी जी ने भी धर्म की अलख जगा कर भक्तों को सत्य का मार्ग दिखाया ऐसी परम विभूति की पावन पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य स्वामी हठ योगी जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है वह भक्तों को सही मार्गदर्शन कर कल्याण की ओर ले जाते हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री नारायण दास पटवारी जी महाराज ने कहा धर्म कर्म यज्ञ अनुष्ठान दान आदि कार्य भक्तों के भाग्य का उदय करता है इसलिए मनुष्य को धर्म कर्म के कार्यों से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए यथाशक्ति दान करें और अपने जीवन को कल्याण की ओर ले जाए इस अवसर पर बोलते हुए महंत जानकी दास जी महाराज ने कहा गुरु ज्ञान का विशाल सूर्य होते हैं उनकी ज्ञान रूपी गंगा में स्नान करने के बाद भक्त अपने जीवन को धन्य और कृतार्थ कर लेते हैं परम पूज्य शकुंतला देवी जी महाराज ज्ञान और त्याग की एक अखंड मूर्ति थी हम उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए महंत सूरज दास जी महाराज ने कहा संतों का सानिध्य मनुष्य को कल्याण की ओर ले जाता है जिस प्रकार भगवान श्री राम ने गुरु तथा माता-पिता की आज्ञा के लिए 14 वर्ष का वनवास भोगा किंतु कोई सवाल जवाब नहीं किया इस प्रकार भक्त जनों को सदैव गुरु की आज्ञा का पालन करना चाहिए उसमें ही आपका कल्याण छुपा है भगवान श्री राम अगर वन न जाते तो दुष्ट राक्षसी प्रवृत्तियों के आतंक से आम जनमानस को कैसे राहत मिलती कैसे समाज में धर्म का साम्राज्य स्थापित होता गुरु एक सच्चे मार्गदर्शक होते हैं गुरु हमें भवसागर पार ले जाने वाली नैया है इसलिए गुरु की आज्ञा का पालन करो गुरु के बताए मार्ग पर चलो इसी में ही आपका कल्याण छिपा हुआ है इस अवसर पर महंत कमलेशानंद महाराज शांति प्रकाश महाराज महंत शत्रुघ्न दास महंत बिहारी शरण दास महाराज रामदास महाराज धर्मदास महाराज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी पुजारी गणेश दास संदीप कुमार ज्योति प्रसाद मिश्रा सरवन दास महाराज श्याम गिरी महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद अंकित शरण महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे।

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.