माननीय मेहर सिंह साहेब के निधन से मूल निवासी बहुजन समाज को भारी क्षति पहुंची है- भंवर सिंह

प्रमोद कुमार सम्पादक
अत्यंत दुखद समाचार
 
साथियों ,
बहुत ही दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के बाद ब्राह्मणों के द्वारा समाप्त किया जा किए जा रहे मूल निवासी बहुजन समाज के महापुरुषों के जन आंदोलन को पुनर्जीवित करने के लिए बामसेफ, डीएस4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर काशीराम साहेब का साथ देने वाले बहुजन मूमेंट के फाउंडर कार्यकर्ता भेल हरिद्वार कर्मचारी चीफ साहेब माननीय मेहर सिंह जी ने आज 15 जुलाई 2024 को देहरादून के अस्पताल में मूल निवासी बहुजन समाज को अलविदा कह दिया है।
चीफ साहेब के निधन से मूल निवासी बहुजन समाज को भारी क्षति पहुंची है।
हम बामसेफ के सभी आफसूट संगठनों के कार्यकर्ता तथागत गौतम बुद्ध जी से प्रार्थना करते हैं कि उनके पीड़ित परिवार को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें और मृतक की आत्मा को सुगती प्राप्त हो
माननीय चीफ साहेब ने मूल निवासी बहुजन समाज के महापुरुषों के जन आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया है उनके इस महान कार्य के करण मा.चीफ साहेब श्री मेहर सिंह जी को समाज हमेशा याद करेगा।