कांगड़ी स्थित माई धरणी यति कुटीर आश्रम में परम पूज्य सद्गुरु देव श्री महंत शंकर शरण यति जी की पावन कृपा स्वरूप आश्रम में एक विशाल संत समागम तथा भंडारे का आयोजन किया गया

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार 1 मई 2025 कांगड़ी स्थित माई धरणी यति कुटीर आश्रम में परम पूज्य सद्गुरु देव श्री महंत शंकर शरण यति जी की पावन कृपा स्वरूप आश्रम में एक विशाल संत समागम तथा भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री पंचायती जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय सभापति परम पूज्य स्वामी श्री प्रेम गिरि जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों द्वारा किये जाने वाले सभी कार्यों में जगत कल्याण की भावना निहित होती है संत महापुरुष धर्म कर्म के माध्यम से भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाते हैं सदगुरुदेव इस पृथ्वी लोक पर ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में अवतरित होते हैं और भक्तों को धर्म-कर्म के माध्यम से सत्य का मार्ग दिखाते संत दर्शन किसी तीर्थ के दर्शन से कम नहीं होते वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिनके घरों में सद्गुरु का पदार्पण होता है मानो उनके जन्मों जन्म के पुण्यों का उदय हो गया हो इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर संजय गिरी महाराज ने कहा अपने और अपनों के लियें तो लोग सब कुछ करते हैं किंतु जो सबके लिये करके दिखाये वह संत महापुरुष ही हो सकते हैं संत महापुरुषों खुद तो झुग्गी झोपड़ी कुटिया में तपस्या में लीन रहते हैं किंतु जगत कल्याण के लिए आम आदमी के कल्याण के लियें बड़े-बड़े चिकित्सालय धर्मस्थल कॉलेज शिक्षण संस्थान तथा अन्य सुविधाजनक जहां आम जनमानस सस्ती शिक्षा हासिल कर सके ऐसे संस्थानों की स्थापना कर रखी है निशुल्क चिकित्सा हेतु चिकित्सालय संचालित कर रखे हैं तो यह सब त्याग मूर्ति संत ही कर सकते हैं गुरु साक्षात पार ब्रह्म होते हैं गुरु ही जीवन सफल करने की युक्ति दिखाते हैं और गुरु के पास ही मुक्ति प्राप्त करने की युक्ति है सदगुरु देव ही इस पृथ्वी पर भक्तों के तारण हर महंत शंकर शरण यति जी महाराज का त्याग और समर्पण भक्तों के लिये मार्गदर्शन है ऐसे परम तपस्वी साधक जीवन में बिरला ही मिल पाते है इस अवसर पर बोलते हुए श्री सीताराम जी ने कहा सदगुरुदेव इस पृथ्वी लोक पर पावन गंगा की धार है जिसने उनके ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान करने वाले का जीवन धन्य हो गया मानव जीवन गुरु की शरण में जाने से ही सार्थक हो पता है ऐसे सतगुरु देव श्री महंत शंकर शरण जी महाराज को कोटि-कोटि वंदन कोटि-कोटि नमन इस अवसर पर महामंडलेश्वर प्रबोधानन्द महाराज श्री महंत कमलपुरी महाराज महंत धीरेंद्र गिरी महाराज महंत कमलेशानन्द महाराज महंत कन्हैया दास महाराज महंत मस्त गिरी महाराज गणपति तूफान गिरी महाराज महंत महाकाल गिरी महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे सभी ने आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम की विशेष रिपोर्टिंग वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद ने कैमरामैन प्रवीण कश्यप के साथ की।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.
03:58