राष्ट्रीय भागवत परिवार द्वारा हरियाली तीज महोत्सव 24 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा-कुलवंत सिंह चड्डा

सम्पादक प्रमोद कुमार
🙏 स्नेह निमंत्रण 🙏
 
राष्ट्रीय भागवत परिवार आप सभी बहनों को सादर आमंत्रित करता है
बहनों का पर्व हरियाली तीज महोत्सव झूला झूले राधा रानी के अवसर पर आपका हार्दिक अभिनंदन हार्दिक स्वागत करता है
हरियाली तीज रानी राष्ट्रीय भागवत परिवार द्वारा 2025 का चयन
कृष्ण भजन प्रतियोगिता
संस्कारों से परिपूर्ण आपकी ड्रेस
राधा रानी डांस प्रतियोगिता
कार्यक्रम इस प्रकार है
24 जुलाई दिन बृहस्पतिवार शाम 4:00 बजे दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि द्वारा
प्रतियोगिता की शुरुआत शाम 4:20 से
तीज रानी का अवार्ड शाम 6:00 बजे
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बहनों का शुल्क ₹100
प्रतियोगिता में 20 वर्ष से 50 वर्ष उम्र कोई भी बहन हिस्सा ले सकती है
10 बहनों का कंम्पटीशन होगा तीज रानी का एक अवार्ड दिया जाएगा 22 तारीख तक शुल्क जमा कर दें
बाकी 9 बहनों को पटके द्वारा स्वागत किया जाएगा
कोई भी बहन इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकती है सभी का हार्दिक अभिनंदन हार्दिक स्वागत
जलपान 6:00 बजे
सम्मानित सभी बहनों का इस कार्यक्रम में हार्दिक अभिनंदन हार्दिक स्वागत
कार्यक्रम स्थल सुभाष नगर राष्ट्रीय भागवत कार्यालय
निवेदक – समस्त राष्ट्रीय भागवत परिवार अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9756820392