13 October 2025

संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट की अध्यक्ष रंजीता झा ने संकल्प परिवार के साथ पशुपतिनाथ मंदिर रामधाम कालोनी मे रुद्राभिषेक किया

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार 

हरिद्वार लोककल्याण हेतु सावन के अंतिम व चौथे सोमवार को संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट की अध्यक्ष रंजीता झा ने संकल्प परिवार के साथ पशुपतिनाथ मंदिर रामधाम कालोनी मे रुद्राभिषेक किया । मंदिर के पुजारी पंडित कमलाकर शास्त्री जी ने विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के द्वारा पूजा पाठ कर रुद्राभिषेक करवाया। इस अवसर पर सचिव तरुण कुमार शुक्ल, ज्ञान प्रकाश सिंह, सह कोषाध्यक्ष संगीता बंसल, तुषार शुक्ला , गोल्डी शुक्ला व पूजा टीम मे पंडित अंकित द्विवेदी पंडित पंकज द्विवेदी उपस्थित रहे।

 

स्थानीय भक्तजनों मे विजय , सुशीला देवी , गुनगुन, खुशी, अनमोल , आदि मौजूद रहे। 

टीम संकल्प ने भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना कि सभी प्राणियों पर कृपा बनाये रखे।सभी का कल्याण हो।

सर्वे भवन्तु सुखिन:।सर्वे भवन्तु निरामया:

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.