12 October 2025

‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के अंतर्गत “एक दिन, एक साथ, एक घंटा” विशेष श्रमदान और राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

एम्स, ऋषिकेश में राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के अंतर्गत “एक दिन, एक साथ, एक घंटा” विशेष श्रमदान और राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जिसके तहत संस्थान परिसर में श्रमदान कर राष्ट्रीय स्वच्छता का संदेश दिया गया।

 

 

एम्स निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत एम्स संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट कार्यालय से हुई, जिसे गेट नंबर 2 तक चलाया गया, इसके तहत वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में संस्थान के फैकल्टी सदस्य, नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मचारी शामिल हुए।

अभियान के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें खासकर प्लास्टिक कचरा एकत्रित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। प्रतियोगिता के तहत सबसे अधिक प्लास्टिक कचरा एकत्र करने वाले कर्मचारियों को संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम के समापन पर डीन एकेडमिक्स प्रो. जया चतुर्वेदी की देखरेख एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. सत्यश्री बालिजा और डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. पूजा भदोरिया की अगुवाई में पौधरोपण कर जनमानस को पर्यावरण संवर्धन का संदेश दिया गया। साथ ही अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छता प्रदान करने के लिए सभी से अपना योगदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।

 

इस दौरान सभी प्रतिभागियों के सामुहिक प्रयासों ने सामुदायिक भावना का परिचय देते हुए स्वच्छता और हरित भविष्य के महत्व को दोहराया। यह पहल एक स्वच्छ, स्वस्थ और पर्यावरण-अनुकूल परिसर बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय कदम के रूप में व्यापक रूप से सराही गई।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.