14 October 2025

जन अधिकार पार्टी (ज.) में बढ़ रहा युवाओं का रुझान-हेमा भंडारी

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार 

हरिद्वार जन अधिकार पार्टी (ज.) के जिला हरिद्वार कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे हरिद्वार विधानसभा के मोहम्मद जेन मीर के नेतृत्व में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को तन मन धन से मज़बूत बनाने की शपथ ली। 

 

जन अधिकार पार्टी (ज.) की राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी ने सभी युवाओं को पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता दिलवाई और कहा युवाओं की यह भागीदारी बताती है कि अबयुवाओं की यह भागीदारी बताती है कि अब नई पीढ़ी भी अन्याय और भेदभाव के ख़िलाफ़ जन अधिकार की आवाज़ बनकर खड़ी हो रही है। संगठन की ताक़त जनता से आती है, और जनता अब जाग चुकी है।

मोहम्मद ज़ैन मीर और समर सक्सेना ने बताया की जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) को हर तरीके से मजबूत करने का कार्य करेंगे नई पीढ़ी भी अन्याय और भेदभाव के ख़िलाफ़ जनता की आवाज़ बनकर खड़ी हो रही है। संगठन की ताक़त जनता से आती है, और जनता अब जाग चुकी है। जन अधिकार पार्टी (ज.) का लगातार बढ़ता जन अधिकार बता रहा है कि जनता बदलाव के लिए तैयार है।

मोहम्मद ज़ैन मीर और समर सक्सेना ने बताया की जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर चलती है। सभी पीड़ितों के लिए अपनी आवाज बुलंद क़र न्याय दिलवाने का कार्य करती है। हम सभी युवा पार्टी को हर तरीके से मजबूत करने का कार्य करेंगे। 

सदस्यता ग्रहण करने वालों में मोहम्मद ज़ैन मीर,रिहान सिद्दीकी, समर सक्सेना, पीयूष अग्रवाल, हर्षित,सोहन, नदीम, फैज खान, खालिद सिद्दीकी रहे।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.