7 December 2025

गर्मियों में बड़ी राहत: ईदगाह कमेटी ने शुरू की निशुल्क डी-फ्रिजो की सुविधा

विज्ञापन

संपादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार। सामाजिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ज्वालापुर ईदगाह कमेटी ने क्षेत्रवासियों के लिए निशुल्क डेड बॉडी डी-फ्रिजो की सुविधा शुरू की है। गर्मियों के मौसम में शव को सुरक्षित रखने में आने वाली दिक्कतों को देखते हुए यह सुविधा लोगों के लिए बेहद राहतभरी साबित होगी।

 

कमेटी के सदर हाजी जमशेद खान ने बताया कि इस सुविधा की मांग लंबे समय से की जा रही थी। कई बार ऐसी स्थिति बन जाती थी, जब किसी कारणवश शव को रोककर रखना पड़ता था, लेकिन उपयुक्त व्यवस्था न होने से परिवारजन परेशान हो जाते थे। अब इस नई व्यवस्था से ज्वालापुर ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों के लोग भी लाभान्वित होंगे।

उन्होंने कहा कि ईदगाह कमेटी हमेशा समाज की जरूरतों को समझते हुए कदम उठाती है और आगे भी ऐसी जनसेवा की पहल जारी रहेगी।

मिलने का स्थान: मोहल्ला घोसियान, ज्वालापुर

यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध रहेगी।

संपर्क सूत्र : 9719259056,
9897005526,
9927865702

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.