23 December 2025

सफाई कर्मचारियों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचलित योजनाओं के लाभ हर हाल में उपलब्ध कराया जाए – भगवत प्रसाद मकवाना

विज्ञापन

संपादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार 22 दिसंबर 2025 जनपद भ्रमण पर पहुंचे माo उपाध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार भगवत प्रसाद मकवाना ने सीसीआर सभागार में सफाई कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं सफाई कर्मचारियों के समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

 

बैठक की समीक्षा करते हुए माo उपाध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड भगवत प्रसाद मकवान ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सफाई आत्मचरित को जो भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है,वह उन्हें समय से उपलब्ध कराई जाए तथा सफाई कर्मचारियों का मानदेय/वेतन समय से उपलब्ध कराया जाए एवं कंपनियों के माध्यम से रखे जाने वाले सफाई कर्मचारियों को टेंडर प्रकिया में पारदर्शिता के साथ किया जाए।

बैठक के समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि कई विभाग पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित नहीं हुए,जिसपर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अगली बैठक में पूर्ण जानकारी के साथ स्वयं बैठक में उपस्थित हो।

जल संस्थान की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि श्रमिकों को सीवरेज कार्य हेतु उपलब्ध कराया जाने वाले उपकरण,बीमा आदि जानकारी चाही गई,जिसपर स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई,जिसपर उन्होंने 29 दिसंबर को सभी विवरण सहित आयोग में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि किसी भी सफाई कर्मचारी का किसी भी दशा में उत्पीड़न न हो। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया है कि आउटसोर्स से सफाई कर्मचारियों का बकाया5 वेतन का भुगतान इसी माह के अंत तक करने के निर्देश दिए तथा मृतक आश्रितों को 15 दिन के भीतर नियुक्त कराने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि जिन सफाई कर्मचारियों के आयुष्मान एवं गोल्डन कार्ड नहीं बनाए गए है उनके लिए शिविर आयोजित किए जाए तथा समय समय पर सभी सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परिक्षण करने के भी निर्देश दिए।उन्होंने रेलवे को भी निर्देश दिए है कि उनके अधीन कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों एवं उन्हें दिया जाना वाले वेतन के संबंध में पूर्ण जानकारी से तीन दिन के भीतर आयोग को जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने उपाध्यक्ष सफाई आयोग को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गए है कि उनका अनुपालन संबंधित विभाग से तत्परता से कार्य जाएगा।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस उत्तराखंड सुरेंद्र तेश्वर, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र श्रमिक,राष्ट्रीय क्रांतिकारी मोर्चा राष्ट्रीय सचिव राजेश राजोरिया, आत्माराम बेनीवाल,प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ रजि उत्तराखंड चौधरी सुनील राजौर ,प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रवीण तेश्वर, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, एसएनए नगर निगम दीपक गोस्वामी सहित सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी,सफाई यूनियन के अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

इसके पश्चात उपाध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार भगवत प्रसाद मकवाना पतंजलि योगपीठ पहुंचकर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण से भेट की तथा सफाई कर्मचारियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.