23 December 2025

जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारी के साथ की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक

विज्ञापन

संपादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार 22 दिसंबर 2025 जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके माध्यम से विभिन्न योजनाओं में जिला योजना एवं राज्य सेक्टर केंद्र पोषित योजनाओं में जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं उन कार्यों को गुणवत्ता के साथ तत्परता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा कार्यों के लिए स्वीकृत की गई धनराशि का तत्परता से व्यय करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए।

 

 

*जनपद में किसी भी तरह का कोई अतिक्रमण न हो सरकारी संपतियों एवं क्षेत्रों से सभी अधिकरी अपने अपने क्षेत्रों से तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में लाए तेजी*

 

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों नगर पालिका,नगर पंचायतों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके क्षेत्र में एवं किसी भी सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण किया गया है तो,उससे हटाने की कार्यवाही तत्परता से की जाए,इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई न बरती जाए।उन्होंने वन विभाग एवं राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि वन भूमि क्षेत्रांतर्गत जो भी अतिक्रमण किया गया है, उन अतिक्रमणों को नियमानुसार हटाने की कार्यवाही जल्द से जल्द की जाए।

 

*जनपद हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर जनपद बनाने के लिए सफाई अभियान में सभी अधिकारी लाए तेजी*

 

उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सभी अधिकारी सफाई कार्यों में तेजी लाए तथा कार्यालयों में स्वच्छता बनाएं रखने के लिए कार्यालय एवं आसपास क्षेत्रों की साफ सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से कराई जाए तथा की जा रही सफाई कार्यों की जानकारी ग्रुप में भी शेयर करे,इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सभी लोग अपना पूर्ण सहयोग दें।

 

*जिलाधिकारी ने कोहरे के दृष्टिगत परिवहन विभाग को सतर्क रहने के दिए निर्देश।*

 

जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए है कि वर्तमान समय में घने कोहरे के कारण कोई दुर्घटना गठित न हो ,इसपर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर स्टीकर चस्पा करने के भी निर्देश दिए गए, ओवरलोडिंग एवं तेज रफ्तार वाहनों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

*सीएम घोषणाओं में लंबित योजनाओं पर तत्परता से की जाए कार्यवाही*

 

सीएम घोषणाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके अधीन जो भी घोषणाएं लाभी है,उन पर तत्परता से कार्यवाही करना सुनाश्चित करे ,इसमें सभी अधिकरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करे।

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त दीपेंद्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि डी पी सिंह,अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार,जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी , एसडीओ वन विभाग पूनम कैंथोला,अपर परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, एआरटीओ नेहा झा,जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.