राष्ट्रीय भागवत परिवार के सौजन्य से आयोजित हरियाली तीज महोत्सव भागवत परिवार के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलवंत सिंह चड्डा के नेतृत्व मे कार्यक्रम धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

प्रमोद कुमार सम्पादक
हरिद्वार राष्ट्रीय भागवत परिवार के सौजन्य से आयोजित हरियाली तीज महोत्सव नेशनल पब्लिक स्कूल सुभाष नगर मे भागवत परिवार के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलवंत सिंह चड्डा के नेतृत्व मे कार्यक्रम धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डॉ.विशाल गर्ग एवं एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष मा.मुकेश कुमार देहरादून उत्तराखंड सरकार द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर हरियाली तीज महोत्सव का शुभारम्भ किया गया।
 
भागवत परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम हरियाली तीज मे मुख्य अतिथि डॉ.विशाल गर्ग ने सभी भागवत परिवार के सदस्यो को हरियाली तीज की शुभकामनाए बधाई दी उन्होने कहा कि किसी भी राष्ट्र की समृद्धि के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बहुत जरूरी है।यदि वृक्ष नही रहेगें तो धरती पर जीवन का अस्तित्व नही रहेगा।ग्लोबल वार्मिग और बढता प्रदूषण न केवल मानवता की बल्कि सम्पूर्ण धरती को प्रभावित कर रहा है इसलिए भारत के हरित परिदृश्य की पुनर्बहाली के लिए प्रत्येक उत्सव पर्व और प्रोग्राम का पौधारोपण से जोड़ना होगा ओर हरित सम्पत्ति को बढ़ाना होगा।
हरियाली तीज महोत्सव के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय भागवत परिवार के संस्थापक अध्यक्ष कुलवंत सिंह चड्डा ने कहा कि आइये अपने पर्वो व त्योहारो को पर्यावरण संरक्षण से जोडे तथा ‘पर्यावरण के पैरोकार और पृथ्वी के पहरेदार बने।जन शक्ति-जल शक्ति बने,जल जागरण- जन जागरण,अपने जन्मदिवस पर्व और त्योहारो के शुभ अवसर पर पेडे नही पेड बांटे,हर मेड पर लगें पेड,मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी,शिव जी के गले के अभिषेक के साथ अपनी गली का भी अभिषेक, मेरा गांव मेरा गौरव, मेरा शहर मेरी शान के संकल्प के साथ प्रकृति के अनुरूप जीवन जिये।
कार्यक्रम मे तीज महारानी तीज रानी,नृत्य मेहन्दी गायन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।तीज महारानी तीज रानी रैंप वाक व टैलेंट राउंड के आधार पर तीज रानी तीज महारानी चुनी गई। गुरु व्यास जी ने सभी प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया।श्रीमती रविन्द्र राठौर कोर ,श्रीमति पूजा अरोड़ा (टीवी कवियित्री) निर्णायक मंडल की भूमिका मे रहे।तीज रानी मे ललिता तथा तीज महारानी मे बबीता श्रीवास्तव पर रही।तीज रानी तीज महारानी को पुरस्कार जजो द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन चंद्रकांता द्वारा किया गया।
हरियाली तीज कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अनुराधा द्विवेदी,सरिता नेगी,अंशिका मिश्रा ममता नौटियाल,दीपा गोयल,संगीता चौहान,सुषमा शर्मा, रेश्मा सिंह,मनीराम राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत परिवार,पूजा राजपूत प्रदेश महामंत्री,लोकेश कुमार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अरुण शर्मा राष्ट्रीय सचिव,अधिवक्ता विकास कुमार कानूनी सलाहकार,संजय प्रवेश बिंदल,सतीश नामदेव प्रेमी आदि सैकड़ो की संख्या मे महिलाए पुरूष बच्चे उपस्थित हुए।