7 December 2025

देशभर में गम्भीर किड़नी रोगियों की ऊमीद का दीपक बन रहे हरिद्वार के आयुर्वेदाचार्य डॉ. धीरज शर्मा

विज्ञापन

संपादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार आज के समय में गंभीर किडनी रोगों से ग्रसित रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है ऐसी स्थिति में अधिकांशत्या रोगी डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट को ही आखिरी विकल्प मानते हैं ऐसे में हरिद्वार के युवा आयुर्वेदाचार्य डॉ.धीरज शर्मा सुपुत्र पंडित श्री सुभाष शर्मा मरीजो के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभर रहे हैं, डॉ. धीरज शर्मा पिछले कई वर्षों से आयुर्वेद के माध्यम से गंभीर किडनी रोगियों का सफल उपचार कर रहे हैं इनकी विशेष दवा पद्धति और अनुसंधान आधारित इलाज ने हजारों रोगियों को नया जीवन प्रदान किया है डॉक्टर धीरज शर्मा बताते हैं कि हमारे आयुर्वेद में कुछ ऐसी दिव्या जड़ी बूटियां औषधीया बताई गई है जो की किडनी की मृत कोशिकाओं को फिर से पुनर्जीवित करती हैं अर्थात गम्भीर किड़नी रोगों में कुछ विशेष औषधियों के सेवन करने से किड़नी अपना कार्य धीरे धीरे फिर से करना शुरू कर देती है डॉ धीरज शर्मा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि किसी भी मरीज को डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट जैसी कठिन परिस्थितियों तक न जाना पड़े क्योंकि किडनी डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट साधन है परंतु समाधान नहीं है इन्होंने यह भी बताया कि गंभीर किडनी रोगों में व्यक्ति के आहार विहार का बहुत प्रभाव पड़ता है क्योंकि रोगी के खान-पान अनुसार ही हमारे शरीर में दोषों की क्षय एवम वृद्धि होती है यदि दिव्य औषधियो के साथ दी गई आहारचर्या का भी पालन किया जाए तो रोगी के स्वास्थ्य में जल्दी सुधार दिखने लगता है डॉ धीरज शर्मा के पास किडनी इलाज के लिए आने वाले मरीजों का भी यही कहना है की डॉक्टर साहब हमें मार्केट की दवाई नहीं देते खुद औषधीय लाकर खुद से दवाई बना कर देते हैं साथ ही हमें एक पर्चा भी देते हैं जिसमें यह लिखा होता है की क्या खाना है और क्या नहीं खाना इन दोनों का नियमित रूप से पालन करने से केवल 20 से 25 दिनों के भीतर ही स्वास्थ्य में सुधार देखने लग जाता है और किड़नी रोगों से उत्पन्न हुई जो शारीरिक पीड़ा होती है वह भी बहुत कम हो जाती है और इनकी दवाई पद्धति से लोगों को बहुत राहत मिल रही है देशभर से अनेकों किड़नी रोगी इनके पास आते है दवा लेते है और अनोखी चिकित्सा पद्धति का लाभ उठा रहे है डॉ. धीरज शर्मा का कहना है की हमे गर्व है हमारी इन दिव्य औषधियों पर जो कि अपनी प्राकृतिक शक्ति से लोगो को रोगमुक्त कर देती है इसलिए हमे इनकी रक्षा करनी चाहिए

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.