ज्वालापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी -नाबालिग बालिकाओं को बहला फुसलाकर ले जाने वाले 01अभियुक्त को ज्वालापुर पुलिस द्वारा जनपद बिजनौर से धर दवोचा

प्रमोद कुमार हरिद्वार
नाबालिग बालिकाओं को बहला फुसलाकर ले जाने वाले 01अभियुक्त को ज्वालापुर पुलिस द्वारा जनपद बिजनौर से धर दवोचा
 
02 नाबालिग बालिकाओं को 48 घन्टो के अन्दर सकुशल किया बरामद बाद आवश्यक कार्रवाई कर परिजनों को किया गया सुपुर्द
परिजनों/क्षेत्र की जनता के द्वारा ज्वालापुर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई
दिनांक 02/08/2024 को वादी दीपक शर्मा निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर स्वयम की नावलिग पुत्री काल्पनिक नाम रानी उम्र 14 बर्ष व उसकी दोस्त काल्पनिक नाम सोनी पुत्री स्व0अर्जुन उम्र 14 वर्ष निवासी मोहल्ला धीरवाली ज्वालापुर जो दिनांक 01/08/2024 को घर से मंदिर के लिए जाना बताया व लौट कर वापस न आने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 619/2024 धारा 137(2) BNS पंजीकृत किया गया विवेचना उप निरीक्षक शेख सद्दाम हुसैन द्वारा की जा रही है।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा तत्काल प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी/अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा तत्काल उप निरीक्षक शेख सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में टीमें गठित की गई गठित टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
गठित टीमो द्वारा तत्काल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रसार प्रचार कर/घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर/मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया/कड़ी सुराग रस्सी पता रसी/परिजनों/दोस्तों से गहनता से पूछताछ कर/तकनीकी सहायता के लिए लगातार CIU टीम से संपर्क किया गया।
उक्त के क्रम में दिनांक 03/08/2024 को 01नाबालिग वालिका काल्पनिक नाम रानी पुत्री दीपक निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर को मुजफ्फरनगर बस अड्डे से बरामद कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया
दिनांक 04/08/2024 को दूसरी नाबालिक बालिका काल्पनिक नाम सोनी पुत्री स्व0अर्जुन निवासी मोहल्ला धीरवाली ज्वालापुर को बिजनौर से सकुशल बरामद किया गया
व साथ में मौजूद अभियुक्त शोएब पुत्र बजीरा निवासी ग्राम औरंगाबाद शकूरपुर थाना मण्डावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
मुकदमा उपरोक्त में धारा 65(1) BNS व 3(क)/4(2) पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई।
अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
सोयब पुत्र बजीरा निवासी ग्राम औरंगाबाद शकूरपुर थाना मण्डावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश
पुलिस टीम ज्वालापुर
1-वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बिष्ट
2-उप निरीक्षक शेख सद्दाम हुसैन
3-उप निरीक्षक विकास रावत
4-का0861 सन्दीप कुमार
5-म0का01494 शोभा
तकनीकी सहयोग (CIU)
1- का0वसीम