छठ पूजा पर उत्तराखण्ड में अवकाश न होने कारण भोजपुरी समाज में रोष – विकास सिंह

प्रमोद कुमार सम्पादक
हरिद्वार 7 नवंबर 2024,भोजपुरी समाज कल्याण समिति द्वारा 161टाइप 3 सेक्टर 1भेल रानीपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय छठ पूजा पर 7 नवंबर को उत्तराखण्ड में अवकाश न होने कारण भोजपुरी समाज में रोष। । बैठक में भोजपुरी समाज कल्याण समिति संयोजक श्री विकास सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के सभी जिलों में भोजपुरी समाज के लाखों लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं भोजपुरी समाज के लोग छठ पूजा को बड़े धूमधाम से मनाते हैं यह पूजा बहुत ही कठिन है पिछले कई वर्षों से उत्तराखंड की सरकार छठ पूजा पर अवकाश की घोषणा करती आ रही है। जिससे छठ पूजा का यह पर्व पूरे हर्ष के साथ मनाया जा सके। परंतु इस वर्ष उत्तराखंड सरकार द्वारा छठ की छुट्टी न करने से भोजपुरी समाज के सभी हिंदू भाइयों में काफी रोष है।
भोजपुरी समाज कल्याण समिति के महामंत्री मनोज मांझी ने कहा कि छठ पूजा हमारे सृष्टि को चलाने वाले सूर्य देव की पूजा है जिसमें भोजपुरी समाज के लोग निर्जला रहकर अपने परिवार, समाज और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हैं परंतु उत्तराखंड की वर्तमान सरकार ने छठ पर छुट्टी ना देकर हिंदुओं के साथ अन्याय किया है। जिसका हम सभी भोजपुरी समाज के लोग विरोध करते हैं।
इसी कड़ी में भोजपुरी समाज के अन्य सभी लोगों ने भी उत्तराखंड की वर्तमान सरकार के प्रति अपना रोष प्रकट किया। बैठक में भोजपुरी समाज के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया इस बैठक में भाग लेने वाले मुख्य सदस्य श्याम कुमार मिश्रा,विजय यादव ,अनीश सिंह , मारकंडेय सिंह, देवेंद्र यादव, मनोज मांझी, अशोक कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, धनंजय यादव, सुबोधन, हरिहर प्रसाद, अनिल यादव, राकेश पाल, दीपक राय, गिरिजेश प्रजापति, संजय गुप्ता, प्रभु हंस सिंह, अरुण पाल, मनी प्रकाश तिवारी, रामाशीष विश्वकर्मा, प्रणव शुक्ल, जयप्रकाश शाह, आर के राम, नवीन कुमार, एसके मौर्य, इंद्रजीत यादव, विकास पांडे, दिवस श्रीवास्तव, संतोष सिंह, संतोष यादव, धर्मेश गुप्ता, रूपेश विश्वकर्मा, अजय श्रीवास्तव, आदि के साथ साथ सैकड़ो भोजपुरी समाज के सदस्य उपस्थित थे।