श्री प्रेम प्रकाश आश्रम के तत्वाधान में माता कृष्णा उधान उद्घाटन समारोह में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद )भूपतवाला स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम द्वारा नवनिर्मित माता कृष्णा उद्यान के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला के साथ-साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पूर्व विधायक संजय गुप्ता सहित अनेको विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया इस अवसर पर बोलते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा इस प्रकार के उद्यान की स्थापना समाज को एक दिशा प्रदान करने का पावन कार्य है ऐसे उद्यान में स्थानीय नागरिक तथा तीर्थ यात्री घूम कर अपना उत्साह वर्धन करने के साथ-साथ मनोरंजन करने के साथ-साथ आध्यात्मिक जगत से भी जुड़ सकेंगे ऐसा भारतीय पवन संस्कृत में ही संभव है।