हरिद्वार भूपतवाला की सड़कों पर लोगों द्वारा खोले भैंस तथा खच्चर आदि का आतंक

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 14 मार्च अप्रैल 2025( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) हरिद्वार पावन नगरी की पवित्रता को लोगों द्वारा खंडित किया जा रहा है सड़कों पर खोले गये भैंस खच्चर घोड़े आदि पशु लोगों की स्वतंत्रता को खंडित कर रहे हैं जगह-जगह सड़कों पर गंदगी के साथ साथ लोगों के वाहनों के आगे अचानक आकर दुर्घटना का कारण बनते हैं खुद तो चोटिल होते ही है दूसरों को भी दुर्घटना का शिकार कर देते हैं नगर निगम जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग आवारा पशुओं की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है खास तौर से नागा बाबा श्री गजेंद्र गिरी जी महाराज ने इस पर नाराज की व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मांग की है है की जो भी लोग पशुओं को सड़कों पर खुला छोड़ रहे हैं उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये।