देवों की जननी है भारत भूमि कदम कदम पर पडते हैं सत्गुरुओं के डेरे महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी देवेंद्रानन्द गिरि महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार कनखल संयास रोड स्थित श्री हरि गिरि निरंजन आश्रम में विशाल संत समागम तथा भंडारे का आयोजन परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 निरंजनान्द जी महाराज की कृपा तथा आशीर्वाद से आयोजित किया गया जिसमें अनेको आश्रम मठ मंदिर अखाड़ो से आये महामंडलेश्वर श्री महंत महंत तथा संत गणों ने भाग लिया इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य स्वामी देवानन्द गिरी महाराज ने कहा यह भारत भूमि देवों की पावन भूमि है यहां कदम-कदम पर धर्म कर्म की गाथाये लिखी गई है भगवान राम भगवान श्री कृष्णा भगवान परशुराम सहित अनेको अवतार इसी पावन भूमि भारत भूमि में हुए हैं यह भारत भूमि धर्म के क्षेत्र में संपूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करती है यहां कदम-कदम पर धर्म की गाथाये गाने वाले सतगुरुवो के डेरे पडते हैं कदम कदम पर ईश्वर की गाथाये गाई जाती हैं सतगुरु का मार्गदर्शन भक्तों को धर्म कर्म के माध्यम से ईश्वर चरणों तक पहुंचाता है इस अवसर पर महामंडलेश्वर रामेश्वरानन्द महाराज महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानन्द गिरि महामंडलेश्वर गिरधर गिरी महाराज महामंडलेश्वर दिव्यानंद गिरि महाराज महामंडलेश्वर विवेकानंद गिरी महाराज महंत आदित्य पुरी महाराज पंडित श्री दीपक शर्मा जी सहित भारी संख्या में संत महंत तथा भक्तगण उपस्थित थे