9 September 2025

पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं – श्री महंत रविंद्रपुरी

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार 

जिला प्रेस क्लब हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने किया स्वागत सम्मान

 

हरिद्वार, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं माँ मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने निरंजनी अखाड़े के चरण पादुका मंदिर पर जिला प्रेस क्लब हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने क्लब के पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की और भविष्य में उनके साथ सहयोग की इच्छा जताई।इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष राकेश वालिया, महासचिव अनिल बिष्ट, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिसके चलते श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने नव नियुक्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों कों माँ मनसा देवी की तस्वीर भेट कर तथा चुनरी उढ़ाकर सभी कों मिठाई खिला कर स्वागत सम्मान किया

श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने पत्रकारों और पत्रकारिता को लेकर सराहना व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं। वे न केवल सूचनाओं का संप्रेषण करते हैं, बल्कि समाज को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य भी निभाते हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता लोकतंत्र की रीढ़ है। पत्रकारों को चाहिए कि वे सदैव सत्य के मार्ग पर चलते हुए जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दें। उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में जब भ्रामक सूचनाओं और अफवाहें तेजी से फैलते हैं,तब ऐसे में पत्रकारों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि वे तथ्यात्मक और संतुलित पत्रकारिता करें।
श्री रवींद्र पुरी महाराज ने सभी पत्रकारों को उनके सेवा भाव के लिए शुभकामनाएं दीं और हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

जिला प्रेस क्लब हरिद्वार अध्यक्ष राकेश वालिया ने श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज का सभी की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज संतों के द्वाराजो आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिला है उसके लिए हम संतों के चरणों में कोटि-कोटि नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रेस क्लब हरिद्वार एक परिवार है जहां आपसी प्रेम भाव के साथ सभी एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि हमारा सदैव प्रयास रहा है कि पत्रकारों के हित की रक्षा करते हुए उन्हें निर्भीक पत्रकारिता के ऊंचे आयाम तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से पत्रकारों के साथ आए दिन घटनाएं घटित होती रहती हैं ऐसे में जिला प्रेस क्लब हरिद्वार हर उसे पत्रकार के साथ खड़ा है जिसका किसी भी प्रकार से शोषण हो रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कमल अग्रवाल, अशोक पांडे, नौशाद अली, सनोज कश्यप, परवीन कश्यप, मनोज ठाकुर, मनोज कश्यप, मुनव्वर कुरैशी, कुणाल शर्मा, आदि के संग अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.