भगवान श्री राम इस सृष्टि के कण-कण में विद्यमान है जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जय रामदास महाराज

विज्ञापन
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) भूपतवाला स्थित जीडी पुरम कॉलोनी में बने प्रसिद्ध श्री ललिताम्बा निकेतन आश्रम में भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से कल्याणकारी दिव्य वचनों की वर्षा कहां भगवान श्री राम इस सृष्टि के कण-कण में विद्यमान है जिस पर कृपा राम की हो वह पत्थर भी तर जाते हैं और जिसके मन में भगवान राम की भक्ति समाई होती उसके हृदय में भगवान राम का वास होता है भगवान राम का नाम किसी भी स्वरूप में लिया जाये परम कल्याणकारी है आश्रम द्वारा गौशाला संचालित करने के साथ-साथ आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों भक्तजनों के लिए भोजन प्रसाद तथा विश्राम की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहती है।
 
विज्ञापन