9 September 2025

गुरु के वचनों में साक्षात परमात्मा का वास होता है स्वामी कृष्ण देव महाराज

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार भूपतवाला स्थित श्री ब्रह्म निवास आश्रम उत्तरी भाग में आज एक विशाल संत समागम तथा भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी परमात्मदेव जी महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर सतगुरु साक्षात पारब्रह्म स्वरूप है सतगुरु ही आध्यात्मिक ज्ञान के माध्यम से हमें ईश्वर तक पहुंचाने की युक्ति दिखाते हैं सतगुरु ही भजन पाठ पूजा सत्संग के माध्यम से मुक्ति का मार्ग दिखाते हैं राम ही सूरत राम ही मूरत राम राम ही पीड़ा राम ही मरहम राम करे उपचार रे अतः इस संपूर्ण सकल संसार में भगवान राम विद्यमान है जिसे हर मनुष्य में हर जीव में हर पेड़ पौधे में हर वस्तु में राम आकृति स्वरूप में दिखने लगे वह बैरागय को प्राप्त हो जाता है कबीर वाणी में इस बात के कई संकेत मिलते हैं की मेल मिले का मेला वरना सबसे भला अकेला कहने का मतलब यह है भगवान आस्था में ईश्वर बसते हैं और श्रद्धा भक्ति आस्था से ही भगवान मिलते हैं महर्षि वाल्मीकि ने भगवान राम के नाम का बोध

 

किया और त्रिकालदर्शी कहलाये भक्ति में ही शक्ति है दान सत्कर्म मनुष्य के उद्धार का मार्ग है इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी कृष्ण देव महाराज ने कहा रब रूठे गुरु ठोर अगर गुरु रूठे तो कहीं नहीं ठोर इस जगत में अगर भगवान रूठ जाये तो गुरु के पास उन्हें मनाने की युक्ति है गुरु की शरण में जाने से भगवान पुनः मान जायेंगे किंतु अगर किसी कारण से गुरु रूठ जाये तो आपके बचाव की युक्ति नहीं इसलिए सतगुरु के बताए मार्ग पर चले और अपने गुरु जनों की भावना को कभी आहत नहीं करें क्योंकि सतगुरु ही वह परम सत्य मार्ग है जो कुछ पल के सत्संग से हमें भवसागर पार करा सकते हैं अपने ज्ञान के मार्गदर्शन से हमारे ज्ञान चक्षु खोल हमारे भाग्य का उदय कर देते हैं कार्यक्रम की विशेष रिपोर्टिंग वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद ने कैमरामैन प्रवीण कश्यप के साथ की।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.