3 September 2025

ना मनुष्य की इच्छाये उम्र भर कम होती है और ना ही समस्याओं का दौरा कभी समाप्त होता है इसी का नाम जीवन है महामंडलेश्वर 1008 संजय गिरी महाराज

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार 

हरिद्वार 30 अप्रैल 2025( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द ) कांगड़ी स्थित सदगुरु देव आश्रम में भक्तजनों के बीच ज्ञान का प्रवाह करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अनंत विभूषित परम वंदनीय 1008 श्री श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा तमन्नाये और इच्छाये अंत समय तक भी पूर्ण नहीं होती मनुष्य की इच्छा असीमित है इसी प्रकार समस्याए ही कभी कम नहीं होती एक के बाद एक लगी रहती जीवन है तो इच्छा है इच्छा है तो समस्या है इसलिये अगर सत्संग हरि भजन कि आपके मन में इच्छा भी नहीं है तो भी सत्संग सुने हरि भजन करें इच्छाएं भी सीमित हो जाएगी और समस्याएं भी सीमित हो जायेंगी जो भी है आज है कल किसी के जीवन में आता ही नहीं जब कल आपके जीवन में आयेगा आज बनकर आएगा कल तो काल का नाम है जो हमेशा बिना बताये आता है और क्षण भर में प्राण हरकर ले जाता है इसलिये आज में जियो जो भी करना है आज करो कल पर मत टालो वरना कल तो किसी के जीवन में आना भी नहीं है आपको ऊपर बता दिया है कल मनुष्य के जीवन में कभी आता ही नहीं जब आप उस कल में होते हैं तो वह आज बन जाता है और हमेशा कल के रूप में काल आता है इसलिये कोई भी अच्छा कार्य करना है तो अभी कीजिये आज ही कीजिये कल तो रावण के जीवन में भी नहीं आया वह हर कार्य को कल पर टाल देता था जब कल आज बनाकर उसके जीवन में आता था तो फिर कल कह देता था इसीलिये स्वर्ग को सीढ़ी लगाने का उसका सपना सपना ही रह गया कल पर छोड़ने के कारण साकार नहीं हो पाया हरि भजन करना है तो अभी से शुरू करें कोई अच्छा कार्य करना है तो आज ही करें दान सत्कर्म करना है तो आज ही करें और हरि भजन में लीन होना है तो तुरंत हो जाये कथा भजन सत्संग करना है तो तुरंत करें कोई भी कार्यकल पर ना छोड़े संत महापुरुष और बुद्धिजीवी कभी किसी कार्य में विलंब नहीं करते।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.