वोट बैंक के लिए उत्तराखंड में दोहरी राजनीति न करे भाजपा सरकार : पंडित कपिल शर्मा जौनसारी

प्रमोद कुमार घईहरिद्वार,लोकसभा में उत्तराखंड के बंगाली समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर अनुसूचित जनजाति के लोगों में रोष व्यक्त करते हुए पंडित कपिल शर्मा जौनसारी ने नैनीताल सांसद अजय भट्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि भट्ट जी को बंगाली समुदाय के लोगों पर इतना ही तरस आ रहा तो वह पहले उन लोगों को रोजगार देने कि बात करे ना की एस टी का दर्जा देकर उन्हें बहलाने की बात करे कपिल शर्मा जौनसारी का कहना की जो लोग पहले से ही उत्तराखंड में एस टी कोटे में आते हैं उन्हें ही सरकारी पदों में किसी भी भर्ती में एस टी की सबसे कम सीटे दी जाती हैं और बेरोजगारों की संख्या उत्तराखंड प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं पंडित कपिल शर्मा ने कहा की यदि अजय भट्ट जी को इनके बारे सोचना हो तो इनके लिए रोजगार का कार्य दे जिससे ये लोग आपने रोजगार पर ध्यान देंगे वही जहाँ सरकार कहती हैं की बाहरी लोगों को प्रदेश से बहार किया जाए वही अजय भट्ट जी अपनी राजनीति वोट बैंक बढ़ाने में अपनी किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ रहे हैं..