काशी विश्वनाथ मानव सेवा समिति के तत्वावधान मे समिति के संस्थापक अध्यक्ष आदरणीय श्री पियूष कांत मिश्र के नेतृत्व मे बाबा बर्फानी अमरनाथ जा रहे 300 सौ शिवभक्तो का ललिता आश्रम भूपतवाला हरिद्वार मे स्वागत सम्मान कर जलपान कराया गया।

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार काशी विश्वनाथ मानव सेवा समिति के तत्वावधान मे समिति के संस्थापक अध्यक्ष आदरणीय श्री पियूष कांत मिश्र के नेतृत्व व मंहत बजरंग मुनि महराज जी के संरक्षण मे बाबा बर्फानी अमरनाथ जा रहे 300 सौ शिवभक्तो का ललिता आश्रम भूपतवाला हरिद्वार मे स्वागत सम्मान कर जलपान कराया गया।
 
इसमे श्री अनीत मिश्र मैनेजिंग डायरेक्टर शारदा एंड रैवित पालीमर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्योगपति पुरुषोत्तम अग्रवाल,संकल्प की अध्यक्ष श्रीमती रंजीता झा.सचिव तरुण शुक्ल पूर्व सैनिक.संगम ट्रस्ट के अध्यक्ष जटाशंकर श्रीवास्तव सचिव श्री राज तिवारी, सप्त ऋषि के भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री राकेश मिश्र प्रसिद्ध व्यापारी श्री राजकुमार पाण्डेय, श्री लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी , मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनोद कुमार त्रिपाठी ,जितेंद्र शुक्ल, गोल्डी शुक्ल व समस्त सम्मानित शिवभक्त उपस्थित रहे।
दिव्य आयोजन की सुखद अनुभूति।
उदोगपति भाई पुरुषोत्तम अग्रवाल व भाई अनीत मिश्र का विशेष सहयोग के लिए विशेष धन्यावाद।
.जय बाबा बर्फानी की।
हर हर महादेव। ।