मनुष्य द्वारा जीवन में किया गया दान परोपकार धर्म कर्म और अपने जीवन में अर्जित किया गया ज्ञान कोई छीन या बाँट नहीं सकता साध्वी महंत राघव शरण दास महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 5 जुलाई 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) श्रवण नाथ नगर हिमालय डिपो वाली गली स्थित श्याम कुटी में भक्त जनों के बीच ज्ञान की अमृत वर्षा करते हुए परम पूज्य महंत साध्वी राघव शरण महाराज ने कहा मनुष्य द्वारा कमाये गये धन को कोई छीन सकता है बांट सकता है ले सकता है किंतु जीवन में किया गया दान सत्कर्म परोपकार हरि भजन राम भजन के साथ-साथ अर्जित की गई शिक्षा और गुरुजनों की संगत से प्राप्त किया गया ज्ञान ना तो कोई छीन सकता है और ना ही कोई बांट सकता है और ज्ञान प्राप्त करने की कोई उम्र या सीमा नहीं होती जब जागे तभी सवेरा गुरुदेव के श्री मुख से निकलने वाले पावन वचन मनुष्य जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देते सतगुरु तारणहार है सतगुरु मेरे राम सतगुरु ही घनश्याम है सतगुरु चारों धाम