शिव एवम शक्ति की आराधना भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करती है आचार्य ललितानन्द महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) कांगड़ी गाजीवाला आर्य नगर में परम पूज्य गुरुदेव 1008 आचार्य ललितानन्द जी महाराज द्वारा 21 मुखी शिवलिंग की स्थापना भक्तों के कल्याण हेतु की गई इस अवसर पर यज्ञ अनुष्ठान भी किया गया इस अवसर पर बोलते हुए आचार्य ललितानन्द महाराज ने कहा कांगड़ी में मां कामाख्या 51 शक्तिपीठ की स्थापना भक्तों पर सुख शांति समृद्धि की वर्षा करने के साथ-साथ उनके जीवन को उध्दार की और ले जाने के लियें फलदाई होगी इस चराचर सृष्टि की उत्पत्ति भगवान शिव माता शक्ति से हुई है एवम एक दिन उन्ही में समाहित हो जानी है जो शिव एवम शक्ति कि श्रावण मास में आराधना करता है भगवान भोलेनाथ माता शक्ति उस पर प्रसन्न होकर उन्हें मानो वांछित फल प्रदान करते हैं क्योंकि भगवान भोलेनाथ माता पार्वती श्रावण मास में हरिद्वार के विलव पर्वत पर साक्षात वास करते हैं एवम भगवान भोलेनाथ तथा माता के आगमन का संकेत भक्तों को विलव पर्वत पर साक्षात दिखाई देता है जब भोलेनाथ जी आ जाते हैं तो खड़ी हुई भावड घास उनके बीछोने के रूप में जमीन पर बीछ जाती है और जब भगवान भोलेनाथ श्रावण मास के बाद प्रस्थान कर जाते हैं तो वह घास पुनः खड़ी हो जाती है 21 मुखी शिवलिंग के दर्शन आने वाले भक्तजनों तथा क्षेत्र वासियों के लियें परम कल्याणकारी सिद्ध होंगे चलो चले भोलेनाथ के धाम 21 मुखी शिवलिंग की आराधना करें।