गुरुजनों के श्री मुख से निकलने वाली पावन वाणी मनुष्य के जीवन का उद्धार कर देती है स्वामी ज्ञान प्रेमानन्द महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद( कनखल संदेश नगर स्थित परमधाम आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का समापन हुआ महामार्लेश्वर स्वामी केशवानन्द महाराज की पावन स्मृति में विशाल संत भक्त भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य गुरुदेव 1008 महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञान प्रेमानन्द महाराज ने अपने श्री मुख से ज्ञान की वर्षा करते हुए कहा गुरुजनों के श्री मुख से निकलने वाले ज्ञान के प्रवाह से भक्तों के जीवन का उद्धार हो जाता है गुरुजनों के पास ईश्वर तक पहुंचाने की युक्ति और मुक्ति दोनों का मार्ग है सतगुरु तारणहार है सतगुरु पार ब्रह्म सतगुरु ही मेरे राम है सतगुरु ही घनश्याम कथा व्यास देवेंद्र पारसर ने कहा श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा भक्तों के मन से विकारों का तर्पण कर उनके जीवन में भक्ति का उदय कर उन्हें कल्याण की और अग्रसर करती है इस अवसर पर श्री महामंडलेश्वर निर्भयानंद जी महाराज स्वामी नित्यानंद जी महाराज महंत दुर्गादास महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज सतपाल जी पंजाबी बाबा कोतवाल कमल मुनि महाराज श्याम गिरी महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे।