जिला प्रेस क्लब ने दी दिवंगत पत्रकार नितिन गुड्डू को श्रद्धांजलि

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

नितिन गुड्डू के परिजनों को आर्थिक मदद दे सरकार-राकेश वालिया

 

हरिद्वार, 3 अगस्त। पत्रकार नितिन गुड्डू के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रेस क्लब रजि. ने शोकसभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दिवंगत पत्रकार के परिजनों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की मांग की। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि नितिन गुड्डू बहुत ही मधुरभाषी और मि लनसार व्यक्ति और तेजतर्रात पत्रकार थे। उनके आकस्मिक निधन से पत्रकार जगत को गहरी क्षति हुई है। राकेश वालिया ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि नितिन गुड्डु के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाए। जिससे वे ठीक ढंग से अपना जीवनयापन कर सके। महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि नितिन गुड्डू के आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत को जो क्षति हुई है। उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। केशव चौहान, सनोज कश्यप, मुमताज आलम खान, मोहन राजा, मोहम्मद नदीम, मनोज कश्यप, नौशाद अली, गणेश भट्ट, मनव्वर कुरैशी, रोहित वर्मा, राजू, कमल शर्मा, अशोक पांडे, अवधेश, दीपक झा, नरेश कुमार मित्तल, विजय प्रजापति, सागर कुमार, सरविंदर कुमार, सद्दाम हुसैन, जीशान मलिक, रितेश तिवारी, कुणाल शर्मा आदि पत्रकारों ने भी दिवंगत नितिन गुड्डू को श्रद्धांजलि अर्पित की।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.