जगतगुरु स्वामी डॉ.कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य कौशल जी महाराज प्रयागराज का संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट की अध्यक्ष रंजीता झा जी के साथ टीम संकल्प को आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

विज्ञापन
हरिद्वार ईश्वर की असीम कृपा से कनखल मे संकल्प परिवार के सदस्य भाई श्याम चरण शुक्ल के घर पर पधारे जगतगुरु स्वामी डॉक्टर कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य कौशल जी महाराज प्रयागराज का संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट की अध्यक्ष रंजीता झा जी के साथ टीम संकल्प को आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
संकल्प टीम मे सचिव तरुण कुमार शुक्ल,हरिनारायण त्रिपाठी , संदीप कुमार शुक्ल , ज्ञान प्रकाश सिंह, सुधा राठौर, अर्चना झा उपस्थित रहे।
 
जगत गुरु स्वामी महराज जी ने अपने आशीष वचनों से टीम संकल्प का मार्गदर्शन किया। अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
आपका सानिध्य मे काफी समय पाकर पूरी टीम आनन्दित रही।
जगत गुरु स्वामी कौशलेन्द्र प्रपन्नाचार्य के चरणो मे शत शत नमन व वंदन।
विज्ञापन