मोशन हरिद्वार के छात्र ने लहराया सफलता का परचम

विज्ञापन

जेईई मेन्स में 99.9 % अंकों के साथ मिली 1904वीं रैंक

प्रमोद कुमार,हरिद्वार, 29 अप्रैल: इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले उत्तराखंड के अग्रणी कोचिंग संस्थान, मोशन हरिद्वार के छात्र आर्यमन श्रीवास्तव ने जेईई मेंस जैसी बेहद कठिन मानी जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है । मोशन हरिद्वार के पहले ही बैच के छात्र आर्यमन ने इस परीक्षा में 99.8 % अंकों के साथ ऑल इंडिया 1904वीं रैंक प्राप्त कर अपने माता-पिता और संस्थान का रोशन किया है ।

 

आर्यमन के पिता श्री नवीन प्रकाश एवं माता श्रीमती शाश्वती, बीएचईएल हरिद्वार में अपर महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं । उनकी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर मोशन हरिद्वार के निदेशक श्री रोहित कपूर ने उन्हें समूचे संस्थान की ओर से हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने कहा कि आर्यमन की सफलता यह दर्शाती है कि आज हरिद्वार में रहकर ही नीट एवं जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी प्रभावी तरीके से की जा सकती है ।

उल्लेखनीय है कि भारत का अग्रणी कोचिंग संस्थान “मोशन-कोटा” पिछले डेढ़ दशक से नीट एवं जेईई की तैयारी करवा रहा है । हजारों विद्यार्थी मोशन से पढ़कर, डॉक्टर एवं इंजीनियर बनकर देश की सेवा कर रहे हैं । कुछ माह पूर्व ही “मोशन-कोटा” ने उत्तराखंड में अपना पहला अध्ययन केंद्र हरिद्वार में खोला था । संस्थान के निदेशक बताया कि मोशन-कोटा से प्रशिक्षित अनुभवी फैकल्टी एवं हमारे खास स्टडी स्ट्रक्चर के कारण जेईई और नीट की तैयारी कर रहे बच्चे तेजी से संस्थान से जुड़ रहे हैं ।

आज कोटा इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक बड़ा नाम बन चुका है । इसलिए हर विद्यार्थी कोटा में रहकर बोर्ड के साथ-साथ ही जेईई एवं नीट जैसी परीक्षाओं में सफल होना चाहता है । इसीलिए मोशन हरिद्वार ने अध्ययन सामग्री एवं फैकल्टी के कोटा जैसे स्तर को हरिद्वार में ही उपलब्ध कराया है, जिससे घर से दूर दिल्ली या कोटा जाए बिना ही, इन विशिष्ट प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का अवसर प्राप्त हो सके ।

विज्ञापन

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.