रविदास चौक से लेकर शास्त्री नगर अंबेडकरनगर कडच्छ बकरा मार्केट तक नालें निर्माण कार्य को रोका गया:-श्यामल कुमार

 
प्रमोद कुमार हरिद्वार,रविदास चौक से लेकर शास्त्री नगर अम्बेडकर नगर कडच्छ बकरा मार्किट तक नाले में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाने पर नाले निर्माण कार्य को रोका गया,75 लाख धनराशि से नाला निर्माण कार्य स्लैब कार्य ठेकेदार के द्वारा 2 दिन से घटिया सामग्री पुरानी ईट इस्तेमाल की जा रही थी ग्रामीण अभियंत्रण सेवा इकाई के अनुबंध के अनुसार ठेकेदार को कार्य करना था मगर ठेकेदार ने उसके विपरीत कार्य किया जिसकी शिकायत श्यामल कुमार द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड हरिद्वार के वरिष्ठ विधायक श्रीमान मदन कौशिक जी को की गयी तत्काल उच्च अधिकारियों के द्वारा कार्य को रोका के लिए कहा गया अधिकारियों को निर्देशित किया गया जब तक विभाग के अनुबंध के अनुसार कार्य नहीं होगा तब तक कार्य प्रारंभ नहीं होगा विधायक प्रतिनिधि श्री मुकेश कुमार इस निर्माण कार्य पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है श्यामल कुमार एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा इस निर्माण कार्य की शिकायत की गई विभाग के अधिकारी को यह निर्देश दिया गया अगर ठेकेदार क्वालिटी के साथ छेड़छाड़ करता है तत्काल उसका अनुबंध कार्य निरस्त कर दिया जाएगा।