चमार बाल्मीकि संघ एवं राष्ट्रीय दलित जागरण मंच ने उत्तर प्रदेश के सीएम को सौपा ज्ञापन।

विज्ञापन
हरिद्वार 2/3/2024 को उत्तर प्रदेश मे दलितो पर हो रहे अत्याचारो के विरुद्ध चमार बालमिक संघ और राष्ट्रीय दलित जागरण मंच ने मिलकर हरिद्वार मे देवपुरा चौक से नारेबाजी करते हुए नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा मुख्य मन्त्री उत्तर प्रदेश को मांग पत्र भेजकर दलित उत्पीड़न रोकने और दोषियो के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई मुख्य रूप से डॉक्टर कदम सिंह बालियान भंवर सिंह भानपाल सिंह रफलपाल सिंह जितेंद्र तलवार राजेंद्र सरमिक मोदीमलल आदि शामिल रहे।
विज्ञापन