श्री ज्वालादास आश्रम ज्वालापुर मे श्रावणी अमावस्या पर विशाल सत्संग व भंडारे का आयोजन बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

विज्ञापन

प्रमोद कुमार सम्पादक 

हरिद्वार श्री ज्वालादास आश्रम मौ.कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार मे गतवर्षो की भांति इस वर्ष भी श्रावणी अमावस्या के शुभ अवसर पर विशाल सत्संग व भंडारे का आयोजन बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।विशाल सत्संग मे अनेको राज्यो से साधु-संत पधारे सभी साधु-संतो का श्री ज्वालादास आश्रम के समिति सदस्य एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियो द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। साधु-संतो व समिति के समस्त सदस्यो द्वारा श्री ज्वालादास आश्रम मे भजन कीर्तन कर सत्संग हेतु ज्योति स्थापित की गई।

 

विशाल सत्संग व विशाल भंडारे के अवसर पर बोलते हुए श्री ज्वालादास आश्रम के अध्यक्ष जगदीश दुबे ने कहा कि श्री ज्वालादास आश्रम के महंत ज्वालादास जी बहुत ही अधिक बुद्धिमान थे जिन्होने अपने परिश्रम आज इस ज्वालादास आश्रम को इस मुकाम तक पहुंचाया हम आज भी उनका हृदय से आभार व्यक्त करते है।उन्होने कहा कि गुरु मनुष्य के जीवन की सार्थकता के प्रतीक होते है गुरु इस पृथ्वी लोक मे साक्षात ईश्वर के प्रतिनिधि है गुरु के बिना कल्याण नही है।

श्री ज्वालादास आश्रम के विशाल सत्संग मे भजन कीर्तन करने वालो मे मुख्य रूप से अनेक साधु-संतो ने भाग लिया जिनमे श्रीमहन्त रमेश नाथ,जयद्रथ दास,मेघराज दास,ऋषिपाल दास, प्रेमवती, बबलूदास,कालीदास,मेहर दास, बिरम नाथ,तीर्थनाथ, पिरथीदास,इसम दास,कल्लूदास, सुखपाल दास,राजेश दास,सुख दास,बीर सिंह दास,राजेंद्र नाथ,मा.ओमप्रकाश,अजय दास,कहर दास,  प्रीतम दास,टेकचन्द दास,गुलाबराय, सुशील,धीर सिंह, राजू दास आदि ने परम संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज जी की वाणियो का गुणगान कर भक्तो का मन मोह लिया।

विशाल सत्संग भंडारे मे मुख्य रूप से सोमपाल,श्यामल कुमार सदस्य अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड सरकार,तीर्थपाल पाल रवि वरिष्ठ समाज सेवी,अशोक हरदयाल, अशोक पोस्टमेन,ओमप्रकाश,योगेंद्र पाल रवि,पुनीत कुमार,मेहरचंद दास,सुमेरचंद, देवानंद, प्रकाश चंद,प्रेम चौपड़ा,चंद्रपाल,रमेश भूषण, रोहित, अरविन्द नौटियाल, मनिंदर, मिठ्ठन लाल, विपिन,अजय मुखिया,आशीष कुमार,गोपाल सिंह,पवन कुमार,राजन कुमार,आदि सैकड़ो की संख्या मे महिलाए पुरूष उपस्थित हुए तथा प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.