प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं, क्षेत्रवासियों व नगर पालिका सभासद गणों ने अमृत महोत्सव चौक शिवालिक नगर से स्वच्छता अभियान चलाया गया और स्वच्छता की शपथ ली गई।

प्रमोद कुमार हरिद्वार,गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी को स्वच्छ भारत की स्वच्छांजलि देने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं, क्षेत्रवासियों व नगर पालिका सभासद गणों ने अमृत महोत्सव चौक शिवालिक नगर से स्वच्छता अभियान चलाया गया और स्वच्छता की शपथ ली गई। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता व देश की जनता स्वच्छता कार्यक्रम में योगदान दे रही है। सभी कार्यकर्ता देश भर में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कर रहे हैं और इसे एक जनांदोलन बनाते हुए जन जागरण का कार्य कर रहे हैं उन्होंने सभी से अपील भी की कोई भी व्यक्ति खुले और सड़कों पर कूड़ा न डालें तथा कूड़ा कूड़े वालो को ही दें तथा कूड़ा फेंकने वालों को भी रोकने का कार्य भी करें। उन्होंने कहा कि अपने आसपास साफ सफाई रखने की जिम्मेदारी हर एक नागरिक की है प्रधानमंत्री मोदी जी का स्वच्छ भारत अभियान तभी सफल होगा जब सभी अपनी जिम्मेदारी समझेंगे देश के प्रति हर एक व्यक्ति को अपनी भागीदारी एवं जिम्मेदारी समझनी होगी। इस अवसर पर सभासद अशोक मेहता, पंकज चौहान, अजय मलिक, हरिओम चौहान, युवा मोर्चा जिला कोषाध्यष निखिलेश चौहान, देव विख्यात भाटी, अजय अरोड़ा, संचित डागर, विक्रमादित्य बेहल, राजेंद्र नेगी, रितेश गौर, सुमित पांडे, अक्षय भट्ट, गौरव गुर्जर, अंकित गुर्जर, शुधांशु राय, पदम राजपूत, अर्जुन चौहान उपस्थित रहे।