गुरु साक्षात इस पृथ्वी पर भगवान के प्रतिनिधि हैं वह भक्तों को सत्य की राह दिखाकर उन्हें सत्य की डगर पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं:- मदन कौशिक

प्रमोद कुमार हरिद्वार
मनोज ठाकुर,हरिद्वार भूपतवाला स्थित श्री बर्फानी कुटी निकट पंपिंग हाउस मे विशाल संत समागम के साथ-साथ परम पूज्य गुरुदेव श्री महंत शिवराज गिरी महाराज की मूर्ति का अनावरण प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए बर्फानी कुटी के महंत गजेंद्र गिरी महाराज नागा बाबा ने कहा गुरु भक्तों के भविष्य के निर्माता होते हैं जो धर्म-कर्म के माध्यम से भक्तों को उंगली पड़कर अच्छे संस्कारों की ओर ले जाते हैं तथा उन्हें अच्छे संस्कार देकर समाज में अच्छे प्रतिष्ठित कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं साथ ही धर्म-कर्म के माध्यम से उनका लोक और परलोक दोनों सुधार देते हैं इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा गुरु साक्षात इस पृथ्वी पर भगवान के प्रतिनिधि हैं वह भक्तों को सत्य की राह दिखाकर उन्हें सत्य की डगर पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करने के साथ-साथ उच्च चरित्र संस्कारवान जीवन उनके अंदर उत्पन्न करते हैं इस अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में भारी संख्या में संत महंत भक्तगणों ने आश्रम में भोजन प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर महंत गुरमल सिंह महंत जगजीत सिंह महंत प्रेमानंद महाराज पंजाबी बाबा महामंडलेश्वर दुर्गादास जमुना दास महाराज राम मुनि महाराज गोविंद दास महाराज श्याम गिरी महाराज सरवन दास महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत उपस्थित थे।