सत्य ही सनातन है जो सत्य की राह पर चल रहा है वही सनातन का भाग है:- महामंडलेश्वर संजय गिरी जी महाराज

प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर) कांगड़ी स्थित श्री प्रेम गिरी बनखंडी धाम में भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए पंचायती जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा सत्य ही सनातन है जो सत्य की राह पर चल रहा है वही सनातन का भाग है इस हिंदुस्तान की माटी में कदम कदम पर सनातन का डंका बजता है राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरंपार है जो सत्य की राह पर चले वही सनातन का सच्चा सिपाही है सनातन परंपरा को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने स्वयं स्थापित किया है सनातन परंपरा देवों की परंपरा है इस देव धारा हिंदुस्तान की सबसे मजबूत परंपरा है जिसका निर्वहन जो करेगा वही सत्य की डगर पर चलते हुए भगवान श्री हरि की कृपा से निरंतर उन्नति के पथ पर बढ़ते हुए विश्व भर में सनातन परंपरा की धर्म ध्वजा फहराता रहेगा साधु संत ऋषि मुनि गुरुजन विश्व भर में सतातन परंपरा की धर्म ध्वज फहराते हुए एकता के सूत्र में बधे रहने का संदेश देते हैं।