बिना किसी पूर्व सूचना तथा नोटिस के मदरसो पर पर की गई कार्रवाई बंद करने हेतु जिला अधिकारी को ज्ञापन

विज्ञापन
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 24 मार्च (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद )जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी के साथ अनेको लोगों ने जिलाधिकारी हरिद्वार को ज्ञापन देकर हाल ही में बिना किसी पूर्व सूचना के मदरसो पर ताबातोड़ तरीके से की गई सीलिंग करवाई संविधान के तहत अनुच्छेद 26 व 30 के तहत धार्मिक व शैक्षिक संस्थाओं को प्राप्त प्रदत अधिकार का उल्लंघन बताते हुए कार्रवाई तत्काल बंद किये जाने तथा मदरसो पर चल रही कार्रवाई को तत्काल बंद करने की मांग की इस अवसर पर श्री राव आफाक अली राव हामिद अली सुनील चौधरी मौलाना आरिफ नईम कुरैशी दिलशाद खान राव फरमान सहित कई दर्जन लोग उपस्थित थे
 
विज्ञापन