श्री एल.पी. जोशी ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में पदभार ग्रहण किया

सम्पादक प्रमोद कुमार
ऋषिकेश, 14 अक्टूबर, 2025: श्री एल.पी. जोशी ने 14 अक्टूबर, 2025 को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व, श्री जोशी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में कार्यपालक निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) के पद पर कार्यरत थे।
 
जलविद्युत क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का समृद्ध अनुभव प्राप्त कर एक प्रतिष्ठित पेशेवर के रूप में, श्री जोशी ने एमएमएम इंजीनियरिंग कॉलेज, गोरखपुर से अभियांत्रिकी में स्नातक (ऑनर्स) और आईआईटी, रुड़की से जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन में प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है।
श्री जोशी ने टीएचडीसीआईएल में अपने अभी तक के शानदार कार्यकाल के दौरान, प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं की योजना, डिजाइन और क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। श्री जोशी ने टिहरी जलविद्युत परियोजना चरण-I (4×250 मेगावाट) और कोटेश्वर जलविद्युत परियोजना (4×100 मेगावाट) के सफल कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । श्री जोशी के तकनीकी नेतृत्व में टीएचडीसीआईएल ने उत्तराखंड के टिहरी में भारत के प्रथम वैरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट की प्रथम दो यूनिटों(250 मेगावाट प्रत्येक) की कमीशनिंग की गई, जो भारत के नवीकरणीय ऊर्जा परिदृश्य में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में अपनी पूर्व भूमिका के तहत, श्री जोशी, ईपीसी मोड के अंतर्गत इंजीनियर इंचार्ज के रूप में 1000 मेगावाट टिहरी पंप स्टोरेज परियोजना (पीएसपी) की देखरेख के लिए उत्तरदायी रहे, श्री जोशी ने अरुणाचल प्रदेश में 1750 मेगावाट के डेमवे लोअर एवं 1200 मेगावाट की कलाई-II जलविद्युत परियोजनाओं के हस्तांतरण से संबंधित एनसीएलटी कार्रवाई में यथोचित परिश्रम, समाधान योजना तैयार करने एवं टीम से जुड़ी हुई प्रमुख पहलों का नेतृत्व किया।
श्री जोशी द्वारा टिहरी एचपीपी (4×250 मेगावाट) और कोटेश्वर एचईपी (4×100 मेगावाट) परियोजनाओं में परिचालन का मार्गदर्शन जारी रखा गया है, जिसमें गुणवत्ता आश्वासन, प्री- डिस्पैच निरीक्षण एवं कोटेश्वर में पूर्व में आई बाढ़ की घटनाओं के दौरान प्रभावित विद्युत-यांत्रिक प्रणालियों की बहाली में प्रमुख योगदान दिया है। श्री जोशी के नेतृत्व में टीएचडीसीआईएल के परिचालन एवं अनुरक्षण (ओ एंड एम) ढांचे को सुदृढ़ किया गया है और संपूर्ण संगठन में तकनीकी मानकों को उन्नत बनाया गया है।
श्री जोशी ने एक कुशल इंजीनियर और विचारक के रूप में, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर कई तकनीकी लेख लिखे एवं प्रस्तुत किए हैं। श्री जोशी ने जर्मनी में कम्प्यूटरीकृत नियंत्रण प्रणालियों और फ्रांस में गवर्निंग प्रणालियों में उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त किया है साथ ही श्री जोशी भारतीय तकनीकी शिक्षा सोसायटी के आजीवन सदस्य और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (भारत) के एसोसिएट डा. ए. एन, त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबन्धक (कॉरपोरेट संचार) द्वारा जारी।