इस पृथ्वी लोक पर गुरु का अवतरण हजारों भक्तों के भाग्यो का उदय करता है

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 28 अप्रैल 2025( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) सदगुरुदेव श्री महंत परम पूज्य अनंत विभूषित श्यामसुंदर दास जी महाराज ने श्यामपुर स्थित श्याम बैकुण्ठ धाम में भक्तजनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए कहा इस पृथ्वी लोक पर जब कोई तपस्वी साधु संत ऋषि मुनि मनीषी किसी माता के गर्व से धरती पर अवतरित होते हैं तो उनके अवतरित होने से हजारों भक्तों के कल्याण का मार्ग खुल जाता है उनके ज्ञान की गंगा में गोते लगाने का अवसर प्राप्त हो जाता है सतगुरु देव इस पृथ्वी लोक ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में अवतरित होते हैं जो धर्म-कर्म यज्ञ अनुष्ठान पूजा पाठ सत्संग के माध्यम से भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाते हैं और ईश्वर आराधना से प्राप्त किये गये तपोबल और अर्जित ज्ञान के माध्यम से भक्तों को ज्ञान की गंगा में गोते लगवा कर उनके बुद्धि और मस्तिष्क का विकास कर देते हैं जिसके बल पर ज्ञान प्राप्त करने वाले भक्तजन बुलंदियों की शिखर पर पहुंचते हैं