पशुओं की सेवा का ढोंग करने वाले कथित पशु प्रेमियों पर लगाम लगाये सरकार

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 21 अगस्त 2025 आजकल गौशाला गौसदन तथा गौ सेवा संस्थाओं के नाम पर व अन्य पशुओं के नाम पर अनेकों संस्थाये तथा संगठन हमारे बीच नजर आते हैं किंतु जब किसी पीड़ित पशु को संरक्षित करने या चिकित्सा करने का प्रकरण उनके समक्ष रखा जाता है तो वह पूरा दिन खराब करने के बाद अंत में देसी पशु तथा अंग्रेजी पशु बताने का मतलब है देसी गाय या जर्सी गाय की बात कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं आज श्रवण नाथ नगर हरिद्वार स्थित श्रीमती मुन्नी चौहान जी निवासी ब्रह्म आत्म भवन द्वारा लावारिस गायों की सेवा की जाती है उनके यहां एक गाय बीमार हो गई इसकी सूचना गो सदन चलाने वाले महानुभावों को दी गई उन्होंने कहा यह दोगली गाय लग रही है हमारे यहां सिर्फ देशी गायों का इलाज किया जाता है सारा दिन इंतजार करने के बाद शाम को यह कहकर पल्ला झाड़ लिया टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन करने पर उन्होंने कहा हमारी सारी एम्बुलेंस अभी बिजी है खाली नहीं है आपको डॉक्टर से सलाह दिलवा देते हैं डॉक्टर महोदया ने जो घरेलू चिकित्सा तथा अन्य जानकारी दी उसके अनुसार हम चार दिन से लंबी लेटी गाय की उनके बतायें अनुसार सेवा कर रहे हैं किंतु कोई पशु प्रेमी संगठन संस्था गाय की चिकित्सा हेतु आगे नहीं आया धिक्कार है ऐसे गाय प्रेमियों को