बैंक ऑफ इंडिया शाखा सराय ज्वालापुर (एफ आई) एव पुनः के वाई सी का हुआ सफल आयोजन।

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार,बैंक ऑफ इंडिया शाखा सराय ज्वालापुर (एफ आई) एव पुनः के वाई सी का शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के अंतर्गत प्रमुख उपलब्धियों में प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा / बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा पुनः के वाई सी जैसे महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न किये गये। शिविर में मुख्य प्रबंधक श्री कैलाश चन्द्र भट्ट प्रधानमंत्री जन धन योजना की जानकारी देते हुए लोगों को बताया कि यह योजना निर्बल आय वर्ग के लोगों में बचत की भावना जागृत करने के लिए है। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्रीमती मीनाक्षी शर्मा(शाखा सराय ज्वालापुर) ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी देते हुए लोगों को बताया कि एक शुद्ध अवधि बीमा योजना के रूप में, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 18 से 50 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध है। बीमाधारक की प्रीमियम राशि एक निश्चित तिथि पर उसके बैंक से स्वचालित रूप से काट ली जाती है। इस योजना की परिपक्वता आयु 55 वर्ष है।श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत धारक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना जीवन बीमा दिया जायेगा । साथ ही आंशिक नुकसान पर एक लाख का बीमा दिया जायेगा ।
 
बैंक अधिकारी अल्पिका गंगवार ने शिविर में अटल पेंशन योजना से होने वाले लाभ तथा पुनः के वाई सी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को संपन्न कराने में सहयोग किया। शिविर मे हाजी कासिम, मा०सुभान, गुलजार, मौ0तारीक, सलमान आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।