4 September 2025

संतों का त्याग पूर्ण जीवन संपूर्ण सृष्टि के कल्याण को समर्पित होता है श्री महंत विष्णु दास महाराज

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार भूपतवाला (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) पीपल वाली गली स्थित लाडपा पुजारी गाड़वे कलावती निवास में आयोजित भंडारे के अवसर पर अपने श्रीमुख से उद्गार व्यक्त करते हुए श्री महंत विष्णु दास महाराज ने कहा संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है संत महापुरुषों द्वारा किये जाने वाले सभी कार्यों में जगत कल्याण की भावना निहित होती है संतों का त्याग संपूर्ण जीवन तथा अध्यात्म संपूर्ण सृष्टि को समर्पित होता है उसके कल्याण को समर्पित होता है संपूर्ण मानव जाति के उद्धार को समर्पित होता है इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा इस चराचर सृष्टि के संवाहक भगवान श्री राम है उन्हीं से इस सृष्टि का संचार होता है राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरंपार है जिसने राम का भजन किया वह भवसागर पार हो गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री सुरेंद्र ब्रह्मचारी जी ने कहा जिसके मन में भक्ति का वास होता है उसका सदैव ही कल्याण होता है इस अवसर पर जगतगुरु रामानंदाचार्य श्री अयोध्या दास महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत हरिदास महाराज महंत ज्ञानानन्द महाराज महंत नागा बाबा गजेंद्र गिरी महाराज पंजाबी बाबा महंत बिहारी शरण महाराज स्वामी अंकित शरण महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज श्याम गिरी महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.