आपदा प्रभावितों के लिए जमीयत भेजेगी 50 लाख की राहत सामग्री

सम्पादक प्रमोद कुमार
देहरादून (संतोष कुमार) जमीयत उलमा-ए-हिंद उत्तराखण्ड ने प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, हिमाचल और पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री और सहायता पहुँचाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया हैं।
 
गुरुवार को मदरसा दारुल उलूम आसादिया इक्कड़
हरिद्वार में प्रदेश कार्यकारिणी की हुई बैठक में मौलाना शराफत अली क़ासमी ने कहा कि जिला सतह पर हल्के बनाए गए हैं, यह सभी हल्के अपने अपने इलाको में काम करेंगे। नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में टीम बनाई गई हैं, सभी जिला इकाई काम करेगी। सभी जिलों से इमदाद जमा करके प्रदेश जमीअत के नेतृत्व में उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, हिमाचल और पंजाब भेजी जाएगी।
मौलाना शराफत अली क़ासमी ने कहा कि उत्तराखंड आपदा प्रभावितों को भी राहत पहुंचाने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल उत्तरकाशी और चमोली जाएगा।
प्रदेश महासचिव मौलाना शराफत अली क़ासमी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद हमेशा से हर मुश्किल घड़ी में मुल्क के मजलूमों और पीड़ित इंसानों के साथ खड़ी रही है। आज जब पंजाब में बाढ़ से भारी तबाही हुई है, हजारों परिवार बेघर हो गए हैं, पशुओं की मौत हो गई है, ऐसे हालात में खाद्य सामग्री व अन्य ज़रूरी सामान की कमी हो गई है, तो ऐसे समय में हमारा फर्ज़ है कि हम उनका सहारा बनें।
मौलाना शराफत अली क़ासमी ने बताया कि जमीयत उलमा-ए-हिंद की ओर से राहत सामग्री एकत्रित करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें अनाज, दाल, आटा, चावल, पीने का पानी, दवाइयाँ और अन्य ज़रूरी सामान शामिल है। यह राहत सामग्री बहुत जल्द आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक पहुँचाई जाएगी। इस दौरान मौलाना शराफत अली क़ासमी ने सभी जिम्मेदारों, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से खास अपील की है कि वे इस मुहिम में आगे आएँ और अपनी हैसियत के मुताबिक राहत सामग्री व आर्थिक सहयोग दें। इस मौके पर जमीअत हरिद्वार के जिला अध्यक्ष मौलाना अब्दुल वाहिद क़ासमी, जिला देहरादून के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल मन्नान क़ासमी, मुफ्ती ताजीम क़ासमी सचिव दफ्तर जमीअत, प्रदेश मुफ्ती तौफीक अहमद क़ासमी, मौलाना रिहान गनी, मौलाना रागिब मजाहिरी, मौलाना बुरहान, कारी आबिद जिला महा सचिव, मास्टर अब्दुल सत्तार, नौशाद अहमद इक्कड़, मौलाना अब्दुल खालिक, प्रधान इक्कड़ मोहम्मद हारून, शाह नवाज इक्कड़ आदि मौजूद रहे।