कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

विज्ञापन
 
देहरादून 26 अप्रेल 2023,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवंगत आत्मा को सभी प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
कैबिनेट मंत्री चंदन दास के आकस्मिक निधन के कारण प्रदेश में 26 को प्रदेश के सभी कार्यालयों, कोषागार उपकोषागार में अवकाश घोषित किया गया है जबकि 26 अप्रैल,2023 से 29 अप्रैल 2023 तक राजकीय शोक घोषित किया गया है।प्रदेश के समस्त जनपदों के कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे।
जिस जनपद में अंत्येष्टि संस्कार सम्पन्न होगा,उस जनपद में सभी सरकारी कार्यालय उस दिन बन्द रहेँगे।
विज्ञापन