एक मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मई दिवस आयोजन समिति हरिद्वार द्वारा मजदूर सभा का आयोजन हुआ।

विज्ञापन

प्रमोद कुमार,हरिद्वार मई दिवस की पूर्व संध्या पर मजदूर सभा हरिद्वार में 30 अप्रैल रविवार एक मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मई दिवस आयोजन समिति हरिद्वार द्वारा आज 30 अप्रैल रविवार को चिन्मय डिग्री कॉलेज के सामने एक मजदूर सभा का आयोजन हुआ।
सभा का संचालन फूड्स श्रमिक यूनियन आई टी सी के अध्यक्ष व समिति के कोऑर्डिनेटर गोविंद सिंह व हिंद मजदूर सभा के अध्यक्ष प्रेमचंद सिमरा ने किया ।
मजदूर सभा का शुभारंभ एक क्रांतिकारी गीत के साथ किया गया। भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष राजकिशोर ने मई दिवस के शहीदों याद करते हुए मई इतिहास पर गहराई से बात करते हुए बताया कि अमेरिका के शहर शिकागो में 1 मई 1886 को मजदूरों ने व्यापक तैयारी करके हड़ताली सभाओं का गठन करके 8 घंटे कार्य दिवस के संघर्ष में जीत हासिल की। 8 घंटे काम 8 घंटे आराम व 8 घंटे मनोरंजन के संघर्ष को पूरे दुनिया के मजदूरों का समर्थन मिला।
हिन्द मजदूर सभा के एम पी सिंह जी ने कहा कि आजादी के आन्दोलन में मजदूर मेहनतकशों का सबसे बड़ा योगदान रहा।औपनिवेशिक काल में मजदूर मेहनतकशों ने संघर्ष व कुर्बानी के दम पर कई श्रम कानूनों को हासिल किया।
भेल मजदूर कल्याण परिषद इंटक के प्रशांत दीप गुप्ता ने कहा कि मजदूरों के आज पूरे देश में आन्दोलन चल रहे हैं ये संघर्ष नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ेंगे।
म्युनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन के महामंत्री मुरली मनोहर जी ने कहा कि मोदी सरकार मजदूर, किसानों ,महिलाओं, दलितों व अल्पसंख्यकों के खिलाफ काले कानूनों के माध्यम से देश के पूंजीपतियों के मुनाफे को बढ़ा रही है।
इंकलाबी मजदूर केंद्र के पंकज कुमार ने कहा कि मई दिवस का इतिहास इस बात ऐलान है कि अब हम पूंजीपतियों की गुलामी नहीं करेगें। और मजदूर वर्ग ने 8 घंटे काम की लड़ाई के लिए वर्गीय एकता बनाकर आंदोलन किया और इस लड़ाई में अनेकानेक मजदूर नेताओं ने कुर्बानियां दी। आज देश – दुनिया में फिर से मजदूर वर्ग पर पूंजीवादी, फासिस्ट सरकारों ने हमला बोला है। अपने देश में फासिस्ट मोदी सरकार धर्म जाति में उलझा कर नफरत की राजनीति खुलेआम करी है जिसे जनता का ध्यान हटा रहे हैं।दूसरी तरफ मजदूरों के अधिकारों पर हमला बोल कर उन्हें 100 साल पीछे गुलामी में ढकेलने के लिए मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड्स लेकर आई है।अगर गुलामी व शोषण से मुक्ति पानी है तो मजदूरों को संगठित होकर पूंजीवादी लूट के खिलाफ संघर्ष करके मजदूर राज समाजवाद को लाना होगा तभी जा कर मुक्ति मिल सकती है।
सभा के अन्त में देश दुनिया में मजदूर संघर्षों में शहीद हुए साथियों को याद करते दो मिनट का शोक भी किया।
सभा में मई दिवस के अवसर पर 1 मई 2023 को सोमवार में एक बाइक रैली और साइकिल रैली बीएचईएल फाउंड्री गेट से राजा बिस्किट कंपनी होते हुए डीएम कार्यालय तक होगी, इसके लिए आव्हान किया गया। उसके उपरांत एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को प्रेषित करेंगे।
आज की सभा में म्युनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मुकुल चंद जोशी व मुरली मनोहर, हिन्द मजदूर सभा के अध्यक्ष प्रेम चंद सिमरा, महामंत्री पंकज शर्मा, उपाध्यक्ष राधेश्याम, उत्तराखंड हाइड्रोइलेक्ट्रिक इम्प्लाईज यूनियन के अशोक गुप्ता,अखिल भारतीय सफाई कांग्रेस के राजेंद्र श्रमिक, इंकलाबी मजदूर के पंकज कुमार, सीमेंस वर्कर यूनियन (c & s इलेक्ट्रिक लिमिटेड) के अशोक गिरि, देवभूमि श्रमिक संगठन हिंदुस्तान युनिलीवर के पूर्व अध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत, राजा बिस्किट मजदूर संगठन के बृजेश कुमार, यूरो लाइफ मजदूर संगठन के अमित कुमार, एवरेडी मजदूर कमेटी के अमित कुमार सैनी, कर्मचारी संघ सत्यम ऑटो के महिपाल सिंह, प्रगतिशील भोजन माता संगठन की रजनी, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के संयोजक नासिर अहमद प्रगतिशील महिला केंद्र की सचिव दीपा,, कांग्रेस हरिद्वार शहर के कार्यवाहक अध्यक्ष अमन गर्ग व परिवर्तनकामी छात्र संगठन की रश्मि‌ एवं मजदूर नेता मंगल सिंह आदि वक्ताओं ने बात रखी और साझा संघर्ष में एक साथ एकजुटता बनाकर मजदूर वर्ग के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।

विज्ञापन

 

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.